Thursday 29 September 2016

अमेरिका का व्हाईट हाऊस बना चंडीगढ़ का लैंडमार्क:सैक्टर 34 में दीवाली तक चलने वाला चंडीगढ़ हाट में सभी का स्वागत करेगा

By 121 News

Chandigarh 29th September:- सैक्टर 34 स्थित प्रदशर्नी ग्राऊंड में आज से मनोरंजन से भरपूर शापिंग फेस्ट शुरु हो गया है इस बार आयोजित होने वाले इस मेले में आने वाले शापर्स को विश्व विख्यात अमेरिकी राष्ट्रपति का घर और कार्यालय 'व्हाईट हाऊस' का दीदार होगा  दीवाली तक चलने वाले 'चंडीगढ़ हाट में सभी का स्वागत व्हाईट हाऊस का द्वार करेगा अमेरिकी इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण ईमारत को चंडीगढ़ में बनाने की जिम्मेवारी लखनऊ के अफजल खान और उनकी टीम ने ली है वे बालीवुड की कई फिल्मों के लिये सेट्स बना चुके है और इस बार आयोजकों के अनुरोध पर चंडीगढ़ में अठारहवीं सदी के इस भव्यता और विलासता को लोगों के समक्ष पेश किया इसे रिकार्ड समय में एक सप्ताह के भीतर तैयार किया है

आयोजक सुनील कुमार के अनुसार हर साल हमारा प्रयास शहरवाासियों को कुछ खास पेश करने की कोशिश होती है जिसमें बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ अभिभावक भी अपने बच्चों को कुछ कुछ सीख दें अमेरिकी व्हाईट हाऊस का स्मारक समूचे विश्व में अपनी छाप छोड़ चुका है और चंडीगढ़ में इस बार बच्चों और बड़ो के लिये भी इसे नजनीक से अनुभव करने का सुनहरा मौका है  संजय मित्तल के अनुसार इस मेले में भारत की संास्कृतिक छटा भी देखने को मिलेगी गुजरात से विशेष रुप से डांडिया समूह को आमंत्रित किया गया है जिसमे शहरवासी नवरात्रों में इनके साथ डांडिया गरबा नृत्य कर सीख सकेंगें

चंडीगढ़ हाट में करीब 50 स्टालों में विजिटर्स को खरीदारी के व्यापक विकल्पों के साथ विविध प्रकार के झूलों और कई तरह के पकवानों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा मेले में पंजाबी, राजस्थानी, महाराष्ट्रीयरन, दक्षिणी भारतीय खाने के साथ दिल्ली कर मशहूर चाट गुहाना की जलेबी का भी लुत्फ लिया जा सकेगा हर बार की तरह इस बार भी झूलों का व्यापक विकल्प है जिसमें बड़ो के लिये आठ जबकि बच्चों के 15 किस्म के झूले स्थापित किये गये हैं  

 

No comments:

Post a Comment